अकाली दल प्रत्याशी की पत्नी ने लालडू में किया चुनाव प्रचार
निर्भय सोच/ब्यूरो
लालडू, पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एन.के.शर्मा की पत्नी बबिता शर्मा ने लोकसभा चुनाव के लिए महिलाओं को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा है कि सांसद बनने के बाद लालडू इलाके में महिलाओं के लिए एक कौशल विकास केंद्र खोला जाएगा।
बबिता शर्मा ने अपने पति के समर्थन में लालडू के भाई संगत सिंह भवन में महिलाओं के समूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लड़ाई सत्ता की नहीं बल्कि सिद्धांतों की है। पटियाला के लोग परनीत कौर को चार बार आजमा चुके हैं और वह हर बार जनता की उम्मीदों पर फेल साबित हुई हैं। बबिता शर्मा ने कहा कि लालडू इलाके के लोगों को यह बात अच्छे से पता है कि उनके क्षेत्र का विकास केवल अकाली दल की सरकार के समय में ही हुआ था। पिछले सात सालों से लालडू का इलाका विकास के क्षेत्र में 70 साल पीछे जा चुका है।
बबिता शर्मा ने महिलाओं को एकजुट होकर शर्मा के समर्थन में प्रचार की अपील करते हुए कहा कि अकाली दल की सरकार में ही महिलाओं के हित सुरक्षित हैं। अकाली दल के समय में शुरू की गई योजनाओं में पहले कांग्रेस तथा अब आम आदमी पार्टी ने कटौती करके उन्हें बंद कर दिया है। इस अवसर पर लालडू नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष बुल्लू सिंह राणा, दविंदर कौर संधू, मलकीत कौर, बीबी बलविंदर कौर समेत कई गणमान्य मौजूद थे।